Chhattisgarh VYAPAM Handpump Technician Job छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के लिए हैंण्डपंप तकनीशियन की 188 पदों पर 12 वीं पास के साथ आई.टी.आई. के लिए आवेदन

छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शासन का पत्र क्रमांक दिनांक 22.06.2023 एवं वित्त विभाग के जावक क्रमांक 351 एफ.सी.एन. 34-0067, दिनांक 21.06.2023 तथा शासन के पत्र क्रमांक एफ 2-2/2021/34-1, दिनांक 17.08.2023 द्वारा हैण्डपंप तकनीशियन (तृतीय श्रेणी) वेतन लेवल 5 रू. 22400-71200 के 188 पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु अनुमति प्राप्त है।
इन पदों में सीधी भर्ती के लिये छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों से आॅनलाईन आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाईट vyapam.cgstate.gov.in पर आमंत्रित किये जाते हैं। हैण्डपंप तकनीशियन के सीधी भर्ती हेतु परीक्षा संबंधित जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी।
जैसा कि आप विज्ञापन में देख रहे हैं कि छत्तीसगढ़ शासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं इस भर्ती की अधिक जानकारी जैसे वेतनमान, आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता और आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दिये गये तालिका में उपलब्ध है जहां से आप अच्छे से अवलोकन करके इस भर्ती हेतु आॅनलाईन आवेदन भर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ शासन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग

भर्ती की जानकारी

पद का नाम

हैंण्डपंप तकनीशियन

पद की संख्या

188 Post


आयु सीमा

18-35 Years


योग्यता

12th + ITI


वेतन

Level-5 (22400-71200)


आवेदन की दिनांक

25.08.2023

सिलेबस एवं अन्य जानकारी

आॅनलाईन फार्म


Leave a Comment