श्रम विभागीय पत्र क्रमांक एफ 1-20 / 2019 / 16 दिनांक 06.05.2023 द्वारा श्रमायुक्त संगठन के अंतर्गत सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरे जाने हेतु दी गई सहमति के अनुसार श्रमायुक्त संगठन के अन्तर्गत सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक एवं श्रम उप निरीक्षक तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरने के लिए आयोजित परीक्षा हेतु सिलेबस:
सहायक श्रम पदाधिकारी / श्रम निरीक्षक / श्रम उप निरीक्षक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम सामान्य अध्ययन एवं योग्यता परीक्षण
भाग 1
सामान्य अध्ययन
(प्रश्न पत्र के इस भाग के 65 अंकों के कुल 65 प्रश्न होंगे ।)
- सामान्य अध्ययन :-
1.भारत का इतिहास एवं भारत का स्वतंत्रता आंदोलन |
2.भारत का भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल ।
3.भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था ।
4.भारत की अर्थव्यवस्था ।
5.सामान्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी |
6.भारतीय दर्शन, कला, साहित्य एवं संस्कृति ।
7.समसामयिक घटनाएं एवं खेल ।
8.पर्यावरण |
2. छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान :-
1.छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छत्तीसगढ़ का योगदान।
2. छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशाएं, जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र |
3. छत्तीसगढ़ का साहित्य, नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला मुहावरे, हाना एवं लोकोत्तियां ।
4.छत्तीसगढ़ की जनजातियां, विशेष परंपराएं, तीज एवं त्यौहार ।
5.छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि |
6. छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढांचा, स्थानीय शासन एवं पंचायती राज
7. छत्तीसगढ़ के उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन ।
8. छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं।
भाग – 2
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 20 अंको के कुल 20 प्रश्न होंगे )
कम्प्यूटर का सामान्य जानकारी :-
1.कम्प्यूटर का उपयोग-कम्प्यूटर का उपयोग कहाँ-कहाँ एवं किस लिए किया जाता है इसकी सामान्य जानकारी
2.कम्प्यूटर के प्रमुख भाग- सी. पी. यू. इनपुट डिवाईस, आउटपुट डिवाईस की सामान्य जानकारी
3.प्रिंटर के प्रकार- इंकजेट, लेजरजेट एवं अन्य प्रकार के प्रिंटर
4.आपरेटिंग सिस्टम के नाम- MS DOS कमर्शियल एवं ओपन सोर्स, आपरेटिंग सिस्टम के नाम ।
5.कार्यालय के उपयोग के लायक सामान्य माईक्रोसॉफट् ऑफिस के अंतर्गत वर्ड, एक्सेल एवं पॉवर पॉइंट की जानकारी।
6.इंटरनेट के उपयोग-ई-मेल, डाक्यूमेंट सर्चिंग, वेबसाईट सर्फिंग विभिन्न सरका विभागों के वेबसाईट की सामान्य जानकारी ।
7.एंटीवायरस के उपयोग- कम्प्यूटर वायरस से होने वाले नुकसान एवं कम्प्यूटर वायरस की सामान्य जानकारी ।
8.मल्टीमिडिया के उपयोग-ऑडियो, वीडियों एवं टेक्स्ट का उपयोग करने की सामान्य जानकारी ।
9.सी.डी./ डी.व्ही. डी. से संबंधित सामान्य जानकारी ।
10.गूगल, अलविस्ता, यू-ट्यूब सर्च इंजिन की सामान्य जानकारी
भाग -3
योग्यता परीक्षण
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 50 अंको के कुल 50 प्रश्न होंगे )
1.संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल ।
2.तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता ।
3.निर्णय निर्माण और समस्या निवारण ।
4.सामान्य मानसिक योग्यता ।
5.मूल संख्यात्मक कार्य ( सामान्य गणितीय कौशल) (स्तर – कक्षा दसवीं) आंकड़ो की व्याख्या (चार्ट, रेखांकर, तालिकाएं, आंकड़ों की पर्याप्तता इत्यादि) (स्तर – कक्षा दसवीं)
6.अंग्रेजी भाषा ज्ञान (स्तर – कक्षा दसवीं)
7.हिन्दी भाषा ज्ञान (स्तर – कक्षा दसवीं)
8.छत्तीसगढ़ी भाषा ज्ञान
अंग्रेजी भाषा ज्ञान, हिन्दी भाषा ज्ञान और छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित प्रश्न
उसी भाषा में होंगे, इसका अनुवाद उपलब्ध नहीं होगा।
भाग 4
श्रम विभाग संबंधी जानकारी
( प्रश्न पत्र के इस भाग के 15 अंकों के कुल 15 प्रश्न होंगे )
1.श्रम विधियों का इतिहास ।
2.भारतीय संविधान में श्रम संबंधी प्रावधान |
3.महिला, बच्चों एवं बंधक श्रमिक हेतु श्रमिक कानून ।
4.श्रमिकों के मजदूरी संबंधी कानून (विशेषत: वेतन भुगतान अधिनियम, न्यूनतम वेतन अधिनियम)
5. छत्तीसगढ़ राज्य में श्रमिक हित में संचालित योजनाएं।