छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मण्डी) बोर्ड, रायपुर के अंतर्गत सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ, सचिव कनिष्ठ भर्ती परीक्षा(MBD23) – 2023 हेतु सिलेबस

कुल प्रश्न 100 कुल अंक 100

भाग क

गणित

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंकों के 10 प्रश्न होंगे )

इकाई 1

• प्राकृतिक / पूर्ण / पूर्णांक / परिमेय / अपरिमेय / वास्तविक / संख्याओं पर आधारित संक्रियायें ।

• संख्याओं का वर्ग, घन, गुणनखण्ड, वर्गमूल, घनमूल एवं घातांक का नियम

• महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्त्य

• भिन्न संख्या एवं उनकी संक्रिया

इकाई- 2

• बीजगणित बीजगणित के मूलभूत नियमों / संक्रियाऐं

• एक चर एवं दो चर वाले रैखिक / युगपत समीकरण

• औसत, चाल, समय, दूरी

इकाई— 3

• अनुपात –समानुपात

प्रतिशत, क्रय विक्रय मूल्य, लाभ / हानि

• साधारण एवं चक्रवृद्धि ब्याज

इकाई- 4

• रेखा एवं कोण

• त्रिभुज, चतुर्भुज तथा वृत्त

• गोला, बेलन, शंकु, घन, घनाभ

भारतीय अर्थव्यवस्था एवं वाणिज्य

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंको के 10 प्रश्न होंगे )

राष्ट्रीय आय की अवधारणा, मुद्रा एवं पूंजी बाजार, भुगतान संतुलन एवं व्यापार संतुलन, भारतीय बैंकिंग प्रणाली, मुद्रास्फीति की अवधारणा, बजट, पंचवर्षीय योजनांए, नीति आयोग, वर्तमान आर्थिक घटनाएँ एवं आँकड़े, व्यवसायिक संगठनों के रूप, व्यवसाय की सामाजिक जिम्मेदारी

भारतीय कृषि

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंको के 10 प्रश्न होंगे)

भारतीय कृषि की विशेषताएं, भारतीय कृषि के पिछड़ेपन के कारण, कृषि के प्रकार, कृषि क्षेत्र की प्रमुख क्रांतियां, कृषि जोत, भारत की प्रमुख फसलें एवं मुख्य उत्पादक राज्य, कृषि लागत एवं मूल्य आयोग, राष्ट्रीय कृषि बाजार- ई नाम, कृषि और प्रसंस्कृति खाद्य उत्पादक निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA), माक्रफेड, छ.ग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड, नाबार्ड, नाफेड तथा कृषि से संबंधित राष्ट्रीय एवं राज्य की योजनाएँ तथा नवीनतम आँकड़े

भाग- ख

छ.ग. का सामान्य ज्ञान

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 17 अंको के 17 प्रश्न होंगे)

• छत्तीसगढ़ का इतिहास एवं स्वतंत्रता आंदोलन में छ.ग. का योगदान

• छत्तीसगढ़ का भूगोल, जलवायु, भौतिक दशांए जनगणना, पुरातात्विक एवं पर्यटन केन्द्र

• छत्तीसगढ़ का साहित्य, संगीत नृत्य, कला एवं संस्कृति, जनऊला मुहावरे हाना एवं लोकोक्तियां

• छत्तीसगढ़ की जनजातियाँ

छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था, वन एवं कृषि

• छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक ढाँचा

• छत्तीसगढ़ में उद्योग, ऊर्जा, जल एवं खनिज संसाधन

सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंको के 10 प्रश्न होंगे)

• छ.ग. बोर्ड के कक्षा 12 वी तक के पाठ्यक्रम स्तर का

भारत एवं छत्तीसगढ़ की समसामयिक घटनाएं

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 10 अंको के 10 प्रश्न होंगे)

भाग-ग

( प्रश्न पत्र के इस भाग में 33 अंको के 33 प्रश्न होंगे )

कृषि उपज मण्डी अधिनियम, 1972 (यथा संशोधित छ.ग. कृषि उपज मण्डी (संशोधन) अधिनियम 2018 ) उसके तहत बनाए गए नियमो एवं उपविधियाँ

Leave a Comment